बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा शुक्रवार की शाम नगर परिषद क्षेत्र के छोटी बलिया मनारी गाछी के पास से स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर रखे एक अपराधी को एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी छोटी बलिया मनारी गाछी के पास दो व्यक्ति आपस में लड़ाई कर रहे हैं. जिस सूचना पर डायल 112 पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. जहां से एक व्यक्ति फायरिंग करते हुये फरार हो गया. जबकि एक को एक जिंदा कारतूस के साथ ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर रखा गया था. जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे पूछताछ करने पर वह अपना नाम नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर निवासी राजनीति महतो का पुत्र सोनू कुमार बताया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को एक जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोनू कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 329/25 दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है