बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी राजस्व महाअभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. डीएम ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष राजस्व महाअभियान संचालित किया जायेगा. इसके तहत सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं और अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए सूक्ष्म योजना (माइक्रो प्लान) तैयार करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि यह अभियान लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों जैसे नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान में त्रुटियों को दूर कर उन्हें सही करना है. साथ ही मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकार नामांतरण और आपसी सहमति या कोर्ट के निर्णय के आधार पर बंटवारा नामांतरण की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महाअभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. पहला चरण 18 जुलाई से 14 अगस्त, दूसरा 16 अगस्त से 20 सितंबर तथा तीसरा चरण 21 सितंबर से 30 अक्तूबर तक चलेगा. डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि शिविरों की प्रतिदिन की ऑनलाइन प्रगति रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने हल्का कर्मियों व राजस्व कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय स्थापित करें. डीएम ने विशेष रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि अधिक-से-अधिक लोग इस अभियान से लाभान्वित हो सकें. बैठक में सहायक समाहर्ता अजय यादव, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है