चेरियाबरियारपुर. बिहार भ्रष्टाचार मुक्त एवं न्याय युक्त भारत संघर्ष समिति मंझौल के तत्वावधान में सिउरी स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व पंसस वैजनाथ राम ने की. सभा में लोक प्रशासन की संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया और “करो या मरो” का नारा लगाते हुए आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार ईश्वर ने मनरेगा, आवास योजना और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग की. मौके पर वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गई. ”जमीन चोर, जमीन छोड़” के नारे के साथ गरीब मतदाताओं के साथ हो रहे पक्षपात पर भी चिंता जतायी गयी. सर्वसम्मति से पर्चाधारियों की भूमि पर दखल, पैमाइश और निर्माण पर रोक को लेकर अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया गया. बसेरा-2 योजना के अंतर्गत भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही गयी. महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है