24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए उमड़े श्रद्धालु

फुलमलिक पंचायत के खरहट मां काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

साहेबपुरकमाल. फुलमलिक पंचायत के खरहट मां काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कथावाचिका राधा किशोरी द्वारा प्रस्तुत की गयी. भजन में राधा कृष्ण राधे श्याम का माहौल गूंज उठा. संगीतमयी कथा के दौरान कथावाचिका ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है. भगवान की कथा दर्शन हर किसी को नहीं प्राप्त होती है, जो आस्था और भक्ति भाव से कथा श्रवण करता है उसे ही भगवान की असीम कृपा का लाभ प्राप्त होता है. कथावाचिका ने कहा कि मनुष्य संसार में आकर मोह माया के चक्कर में पड़ जाता है और भक्ति भजन से दूर रहता है. जिससे दुख और पीड़ा उसके जीवन को कष्टकारी बना देता है, इसलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिये. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छी संस्कार दें वरना पढ़ लिखकर भी वह समाज और परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगा. कलयुग में भगवान साक्षात श्रीहरि का रूप है. पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ पुण्यों का फल प्राप्त हो जाता है. इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होता है. कहा कि दान पुण्य करने से धन कभी नही घटता है. इसलिए जरूरतमंदों को मदद करने से कभी संकोच नहीं करना चाहिए. जीवन में प्रभु के प्रति भक्ति और प्रेम का भाव रखने वाले कभी दुखी नहीं होते हैं. मनुष्य को हमेशा सत्य और ईमानदारी का परिचय देना चाहिए. मौके पर बबलू यादव, श्याम दास यादव, अवधेश पेंटर, जयजय राम यादव, रमाकांत यादव, प्रो सुबोध प्रसाद यादव, नन्ददेव कुमार, अजय साह, सुधीर प्रसाद गुप्ता, हरेराम यादव, पंडित मुकेश मिश्रा व भागवत परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel