बेगूसराय. समाहरणालय स्थिल कारगिल विजय भवन में आपदा विभाग की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से आये प्रतिनिधि द्वारा किया गया. इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार शाही, जॉइंट एडवाइजर विवेक जायसवाल एवं अनुज तिवारी एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना से डॉ जीवन कुमार, वरीय सलाहकार मौजूद थे. बैठक में दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं, मानक संचालन प्रक्रिया तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा तैयार की गयी. मागदर्शिकाओं के बारे में सभी संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दी. उन्होंने जिला द्वारा विभिन्न आपदाओं को न्यूनक रने के लिये किये जा रहे तैयारियों की भी समीक्षा की तथा उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है