23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 11वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल गढ़हरा के साथ परिचर्चा व पौधारोपण

साइकिल पे संडे अभियान के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 11वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल गढ़हरा के साथ परिचर्चा व पौधारोपण का किया गया.

बीहट. साइकिल पे संडे अभियान के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 11वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल गढ़हरा के साथ परिचर्चा व पौधारोपण का किया गया. बीहट-गढ़हरा स्थित बटालियन के मुख्य द्वार पर पर्यावरण को लेकर रेलवे के जवानों और स्थानीय लोगों ने परिचर्चा में अपने विचारों को रखा. दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है, ऐसी स्थिति में हम सबको पर्यावरण के प्रति चिंतन करने की आवश्यकता है. कहा कि साइकिल पे संडे अभियान वक्त की नजाकत को महसूस कर रहा है और प्रयास कर लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं आरपीएसएफ के निरीक्षक शंकर लाल ने कहा कि आज के युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ने की जरूरत है. इंस्पेक्टर राम प्रवेश झा ने कहा कि यह रेलवे में होने के कारण पूरा देश जाने का मौका मिला है, लेकिन यह अभियान देश के अंदर संभवतः पहला अभियान होगा जो समूह में साइकिल के साथ पर्यावरण की बात करता है. पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि साइकिल पे संडे अभियान एक साथ दो पौधों का संरक्षण कर रही है. एक तो मूल पौधों को और दूसरा नये बच्चों को इस अभियान में लाकर प्रज्ञा विचार मंच के अशोक कुमार सिंह ने अभियान को देश के लिए सर्वश्रेष्ठ अभियान बताया. वहीं दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार ने कहा कि साइकिल पे संडे अभियान ने खतरे को भांपते हुए 11 वर्ष पूर्व ही इस कार्यक्रम की शुरुआत कर पर्यावरण बचाव के लिए एक बेहतर विकल्प दिया है. टीम के प्रमुख अभियानी मित्र अंशु कुमार द्वारा अभियान की विस्तृत जानकारी दी. शिक्षक दिलीप कुमार के ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. परिचर्चा को राजनकुमार, अक्षत, विकास, लक्ष्य सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ कुंदन और अभिनव कुणाल के द्वारा, जबकि धन्यवाद सुजीत कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, कौशल किशोर बुलबुल, अनिल सिंह बादल, साइकिल पे संडे के शुभम कुमार, रामगोविंद कुमार, कन्हैया, अंकित, अर्पित, ओम, केशव, चंदन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel