बलिया. शुक्रवार एवं शनिवार को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार के दिन से ही लगातार झमाझम बारिश से कई जगहों पर जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. बारिस के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों की सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जिससे लोगों को आवागमन की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लगातार हो रही बारिश से नगर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाल वैसा ही है. गली मोहल्लों की सड़कों से लेकर कई मुख्य सड़कों पर भी जल जमाव एवं कीचड़ से लोगों का चलना मुहाल हो गया है. लगातार बारिश होने से नदियों का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में विगत तीन-चार दिनों से लगातार हो रही वृद्धि से दियारा क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मडराने लगा है. कई मुख्य सड़कों के दोनों तरफ बाढ़ का पानी लवालब भरा हुआ है. जिससे रविवार तक सड़कों पर भी फैलने की आशंका जताई जा रही है. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के पशुपालक किसान की मुसीबत भी बढ़ गयी है. बारिश के कारण पशु चारा लाने में पशुपालक किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. साथ ही स्थानीय बाजार भी सुनसान रही. जिससे दुकानदारों में मायूसी व्याप्त है. गंगा नदी से होने वाली संभावित बाढ़ को लेकर मसुदनपुर निवासी रंजन चौधरी, नरेश महतो, अरुन्जय चौधरी, हरे राम चौधरी, महेश पोद्दार, राजेंद्र चौधरी, शाहपुर निवासी डब्लू राय, अरविंद झा, वीरेंद्र राय, अशोक महतो, शिवनगर निवासी अरुण राय, अमित कुमार, राम पदारथ महतो आदि ने बताया कि जुलाई माह में गंगा के जलस्तर बढ़ने से पशु चारा के साथ-साथ फसल भी नष्ट हो गये थे. फिर से एक बार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिससे आवागमन तो प्रभावित होगी ही साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है