खोदावंदपुर. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंताओं की टीम ने शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी के फफौत पुल चौक के समीप जर्जर घाटों का जायजा लिया. विभाग के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार एवं सहायक अभियंता नितिन कुमार ने फफौत पुल घाट को शीघ्र ही उपयोग लायक बनवाने का आश्वासन स्थानीय ग्रामीणों को दिया. मिली जानकारी के अनुसार फफौत गांव में बूढ़ीगंडक नदी के पुल घाट को अत्यंत खतरनाक हो जाने एवं उपयोग लायक नहीं रहने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय खोदावंदपुर को दी. इस सूचना पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में कमिटी सदस्यों की टीम फफौत घाट पहुंची. घाट की स्थिति अत्यंत खतरनाक देख प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता को फोन से दिया. घाटों के जर्जर रहने की जानकारी मिलते ही विभागीय अभियंताओं की टीम फफौत घाट पहुंची. ग्रामीणों की शिकायत को सही पाकर कार्यपालक अभियंता ने इस घाट की आवश्यक मरम्मती करवाने एवं इसे आम लोगों के लिए उपयोगी बनवाने का निर्देश विभाग के सहायक अभियंता को दिया. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, वार्ड सदस्य चंदू पासवान, समाजसेवी विकास कुशवाहा, विनोद कुमार, नवीन कुमार छोटू, रमेश यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है