बीहट. हिंदू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा का पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं. इस साल गंगा दशहरा का पर्व आज 5 जून बुधवार को मनाया जाएगा. साथ ही गंगा दशहरा के दिन एक नहीं 4 शुभ योगों का महासंयोग बन रहा है. पौराणिक मान्यता है कि राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा पृथ्वी पर उतरी थीं. लेकिन पृथ्वी उनकी तेज धारा को संभाल नहीं सकती थी,इसलिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में समाहित कर धीरे-धीरे पृथ्वी पर प्रवाहित किया. यही कारण है कि गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा की दशमी तिथि की शुरुआत 4 जून को रात 11 बजकर 54 मिनट होगी और इसका समापन 6 जून को अर्धरात्रि 2 बजकर 15 मिनट पर होगा.उदया तिथि को मानते हुए गंगा दशहरा का पर्व 5 जून को मनाया जाएगा.गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त रहेगा,जो कि 5 जून को सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.वहीं गंगा दशहरा पर सिद्धि योग सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. यह दोनों मुहूर्त गंगा स्नान और दान-पुण्य के लिए बेहद ही शुभ है.
गंगा दशहरा की पूजन विधि
गंगा दशहरा के दिन भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं.यदि गंगा नदी तक न जा सकें,तो स्नान जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है.इसके बाद मां गंगा की प्रतिमा या चित्र की पूजा की जाती है. उन्हें पुष्प,धूप,दीप और नैवेद्य अर्पित कर, “ऊं नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः ” मंत्र का जाप किया जाता है.पूजा के अंत में आरती की जाती है और प्रसाद वितरित किया जाता है.ऐसे हुआ मां गंगा का धरती पर अवतरण
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां गंगा मूल रूप से भगवान विष्णु के चरणों में विराजमान थीं. जब राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए घोर तप किया, तब भगवान शिव ने उनकी प्रार्थना स्वीकार की और गंगा को अपनी जटाओं में समाहित कर पृथ्वी पर प्रवाहित किया. गंगा की प्रचंड धारा को नियंत्रित करने के लिए शिवजी ने अपनी जटाओं को सात धाराओं में विभाजित कर दिया.ये धराएं हैं-नलिनी, हृदिनी,पावनी, सीता, चक्षुष, सिंधु और भागीरथी.इन्हीं में से भागीरथी धारा को ही गंगा कहा गया,जो आज मोक्ष दायिनी के रूप में पूजनीय है.कुछ मान्यताओं के अनुसार, मां गंगा को देवी पार्वती की बहन भी माना जाता है और आज भी उनका वास भगवान शिव की जटाओं में बताया गया है.
सिमरिया में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के दिन जिले के अलावा आस-पास के क्षेत्रों एवं मिथिलांचल से भारी संख्या में लोग सिमरिया घाट पहुंच कर गंगा में डूबकी लगायेंगे.स्नान के उपरांत मांगलिक कार्य के साथ विभिन्न मठ-मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे और परिजनों के मंगलमय जीवन की कामना करेंगे.श्रद्धालु अपनी सुविधा को देखते हुए एक दिन पहले से ही दुकानों में बुकिंग कराने पहुंचे ताकि भीड़ के कारण उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है