Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद लालू यादव का खौफ बरकरार है. इसी वजह से बिजनेसमैन राज्य में निवेश करने से हिचकते हैं.
लालू की वजह से राज्य में नहीं हो रहा इन्वेस्ट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस राज्य में लोग डरे सहमे हुए हैं. कोई बाहर से आ नहीं रहा है कि यहां इन्वेस्ट करे. लालू जी का इतना भय है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लें, आज चोर चोरी के खिलाफ बात कर रहा है. लालू यादव के राज में फिरौती का पंचायती कहां होता था? मुख्यमंत्री आवास से फिरौती की डीलिंग होती थी. इसका खुलासा उनके लोगों ने ही किया है.
लालू राज बहुत होती थी आपराधिक घटनाएं
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के राज में शाम को घर से निकलता था, माई कहती थी- ”बउआ घर आ जाइआ सूरज डूबै से पहिले.” वो जमाना था पति पत्नी, नवविवाहिता को उतार लिया जाता था, गाड़ी छीन लिया जाता था. शोरूम से गाड़ी निकाल लिया जाता था. अपहरण होता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
माहौल खराब करने को हो रही साजिश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जो भी गुंडे इस वारदात को किसी के कहने पर करते थे, कुछ लोग साजिश भी कर रहे हैं कि माहौल खराब करें. उसको पुलिस सजा भी दे रही है. उस समय पुलिस सजा भी नहीं दे पाती थी. पटना में एसपी के सामने से जबरदस्ती अपराधी को छीनकर छुड़ा लिया गया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime News: सनकी पति ने पहले पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर खुद को…