22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोहपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय महाजी के संयुक्त तत्वावधान में श्रवण शुक्ल शताब्दी संवत 2082 के पावन अवसर पर संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी.

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय महाजी के संयुक्त तत्वावधान में श्रवण शुक्ल शताब्दी संवत 2082 के पावन अवसर पर संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी. समारोह की अध्यक्षता पोषक क्षेत्र के अभिभावक कीर्तिनंदन सिंह ने की. इस अवसर पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिकांत एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉक्टर इंदु कुमारी ने तुलसी जी की जीवनी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रामचरित्र मानस की प्रस्तुतियां चौपाइयों दोहो छन्द एवं सोरठों का संगीतमय की प्रस्तुति किया. रागिनी कुमारी, रिया राज ,खुशी ,रिचा ,रुचि हरिओम ,सुहानी ,सोनी ,सनम सहित सैकड़ों छात्राओं ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया. सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिकांत जी के द्वारा पुरस्कार स्वरूप रामचरित्र मानस की प्रति, विनय पत्रिका ,दोहा वाली, कविता वाली, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, हनुमान चालीसा ,शिव चालीसा का भेंट किया. इस मौके पर शिक्षक राहुल कुमार, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, सुमन भारती ,राम शंकर कुमार सनी कुमार अभिलाषा मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, निम्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी ,टुनटुन कुमार ,नेहा कुमारी,प्रीति शर्मा ,नेहा रानी ,निशा कुमारी, चंदन कुमार, शुभम कुमार ,सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel