22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों में सफाई की भावना होना जरूरी : स्वच्छता पदाधिकारी

नगर परिषद बीहट की ओर से गुरुवार को गढ़हरा मध्य विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन हुआ.

बरौनी. नगर परिषद बीहट की ओर से गुरुवार को गढ़हरा मध्य विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन हुआ. नगर स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बच्चों को हाथ धुलाई विधि की विशेष जानकारी दी और उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से अपनी साफ-सफाई की आदत डालने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने बच्चों को हाथ धोने का स्वास्थ्य फायदे के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि साफ सफाई से परिवार के साथ समाज भी स्वच्छ होगा. विद्यालय प्राचार्य सिकंदर कुमार पासवान ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया. और स्वच्छता जागरूकता अभियान को छात्र एवं समाज के लिए काफी उपयोगी बताया. इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक मो नदीम, डाटा ऑपरेटर नीरज कुमार, स्वच्छता साथी बृज भूषण सहनी, हिमांशु कुमार मिश्र, गोपाल कुमार, शुभम कुमार, ममता कुमारी, निशा भारती, शिव कुमारी आदि ने अपने विचार से बच्चों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के पूर्व बाल संसद एवं मीना मंच के रत्नमाला कुमारी, मन्नू कुमारी, मानवी कुमारी, पलक कुमारी, आयुषी कुमारी एवं माही कुमारी आदि ने अपनी प्रतिभा से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोगों को अपनी प्रस्तुति से स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया. विभाग की ओर से बच्चों के बीच टॉफी वितरण किया गया. बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अंकिता मिश्रा एवं सुधीर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel