24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी दर पर दिये जाने वाले बीज के बारे में दी गयी जानकारी

बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत बरबीघी गांव में कृषि संकल्प अभियान के तहत शारदीय कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बलिया. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत बरबीघी गांव में कृषि संकल्प अभियान के तहत शारदीय कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी स्नेहा चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ चिकप्पा करजनी, डॉ आलोक कुमार साह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी स्नेहा चौधरी ने किया. कार्यक्रम में किसानों को पैदावार बढ़ाने के तकनीक की जानकारी कृषि वैज्ञानिक के द्वारा विस्तार से दी गयी. साथ ही खरीफ महाअभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ चिकप्पा करजनी ने मिट्टी की गिरती उर्वरा शक्ति पर चिंता जताते हुये रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान और जैविक खाद के उपयोग के लाभों पर जोर दिया. विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क किया कि रासायनिक खेती के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कृषि वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार साह ने देशी गाय के गोबर और मूत्र के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही हवा में मौजूद 78% नाइट्रोजन का सही उपयोग करने और यूरिया जैसे रासायनिक उर्वरकों के संतुलित प्रयोग करने का आग्रह किया. कृषि समन्वयक अजीत कुमार वर्मा ने आने वाले दिनों में वितरित किए जाने वाले विभिन्न बीजों से लाभान्वित होने की भी जानकारी किसानों को दी है. कृषि समन्वयक ने बताया कि 1 एकड़ में 8 किलो ग्राम ढ़ैचा की बुवाई करें. सरकार के द्वारा 70 से 80 फीसदी बीज पर अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाजार मूल्य ढ़ैचा की कीमत 120 रुपये प्रति किलो है. जबकि सरकार के द्वारा 42 रुपये प्रति किलो बीज उपलब्ध कराई जा रही है. वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत में कुल 270 क्विंटल ढैंचा का बीज उपलब्ध है. जो प्रत्येक किसान को 8 किलो ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दिया जायेगा. शंकर हाई ब्रीड धान 50 प्रतिशत अनुदान पर प्रखंड में कुल 2400 क्विंटल उपलब्ध है जबकि प्रभेद का धान पचास प्रतिशत अनुदान के साथ प्रखंड में 140 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध है. मुख्यमंत्री अरहर, 2700 किलो ग्राम स्वीट कार्न, बेबी कॉर्न 22 किलोग्राम एवं 63 किलोग्राम 75 प्रतिशत अनुदानित दर पर उपलब्ध है. इसके अलावे अनुदानित दर पर किसानों के बीच कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की जानकारी भी किसानों को दी गयी. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रेशमी कुमारी, किसान सह जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, तकनीकी सहायक कौशल किशोर, इफको के विकास कुमार सहित कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel