24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusari News:बेगूसराय प्रधान डाकघर से आइटी 2.0 योजना का हुआ शुभारंभ

प्रधान डाकघर परिसर में डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी द्वारा भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी योजना आइटी 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया गया.

बेगूसराय.प्रधान डाकघर परिसर में डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी द्वारा भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी योजना आइटी 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद सिन्हा, डाक निरीक्षक अनुज कुमार, आइपीपीबी प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रधान डाकपाल कुमार मृत्युंजय आनंद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि आइटी 2.0 के लागू होने से डाक विभाग ने आधुनिकता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके माध्यम से डाक सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है. अब स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और पार्सल आदि की रियल टाइम ट्रैकिंग संभव हो गयी है. इससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. ग्रामीण डाकघरों को भी नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिससे दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, बीमा और अन्य सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को भी आइटी 2.0 के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है, जिससे फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बल मिलेगा. ऑटोमेशन और डेटा एनालिटिक्स की सहायता से ग्राहक सेवा को और अधिक कुशल बनाया जा रहा है. इसके अलावा, यह प्रणाली इ-कॉमर्स कंपनियों को बेहतर लॉजिस्टिक्स और ट्रैकिंग सुविधा भी प्रदान कर रही है. डाक अधीक्षक ने इसे डाक विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे ग्राहकों का विश्वास और भी मजबूत होगा तथा विभाग की सेवाएं और अधिक विश्वसनीय बनेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel