23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात जून को भव्य तरीके से मनेगा कबीर जन्मोत्सव

इंडियन इंकलाब पार्टी बेगूसराय जिला शाखा का सायोनारा के सभागार में संत शिरोमणि कबीर साहब संगोष्ठी सह आगामी विधानासभा 2025 की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष विनोद तांती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. इंडियन इंकलाब पार्टी बेगूसराय जिला शाखा का सायोनारा के सभागार में संत शिरोमणि कबीर साहब संगोष्ठी सह आगामी विधानासभा 2025 की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष विनोद तांती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर बेगूसराय जिला के सभी अनुमंडल अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं में भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति, उम्मीदवार चयन प्रक्रिया एवं सदस्यत अभियान पर गहन मंथन किया गया. बैठक के बाद जिलाध्यक्ष विनोद तांती व प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो के राज ने बताया कि बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा सीट पर इंडियन इंडियन इंकलाब पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी, इस पर तमाम सदस्यों की राय ली गयी और ध्वनि मत से इसे पारित किया गया. बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उन क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया गया जहां वे सदस्यता अभियान का संचालन करेंगे. स्पष्ट है कि आईआईपी का उद्देश्य सभी वर्गों के हित का ध्यान रखते हुए एक मजबूत समावेशी और जनता के प्रति जवाबदेह सरकार का निर्माण करना है. प्रथम चरण में कुल-140 विधानसभा चिन्हित किए गये है जहां पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी. इस आयोजन में वक्ताओं ने संत शिरामणि कबीर पर भी परिचर्चा किया. लोगो ने कबीर के आचरण और बताऐ गए रास्ते को आत्मसात करने का निर्णय लिया.साथ ही सात जून को दिनकर कला भवन टाउन हॉल में कबीर जन्मोत्सव के आयोजन सभी वर्गों के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है.एवं पान समाज (तांती/ततवा) के लिए जिला सम्मेलन का निर्णय लिया गया.पान समाज का आरक्षण जिससे तांती. तंतवा वंचित है, सरकार से पुनः मांग कि गयी कि इसे फिर से आरक्षण की श्रेणी एससी में शामिल किया जाए. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू,रामप्रीति तांती, सचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोके राज, जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष बलिया विजय तांती, अनुमंडल अध्यक्ष बेगूसराय, सोहित तांती, बछवाड़ा अनुमंडल अध्यक्ष विजय शंकर तांती, प्रखण्ड अध्यक्ष बछवाड़ा संजय तांती, सचेतक एसएन दास, प्रखंड अध्यक्ष बेगूसराय बम-बम तांती, मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष राजाराम तांती, शाम्हों प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू तांती, अनुमंडल अध्यक्ष मंझौल पंकज तांती मुखिया, बखरी अनुमंडल अध्यक्ष राज कुमार तांती,चेरियाबरियापुर, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, मंझौल प्रखंड अध्यक्ष विटु कुमार, सिउरी प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर तांती, बेगूसराय नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, रामाश्रय तांती डुमरी, शंकर तांती कमरूद्दीनपुर आदि वक्ताओं ने विचारों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel