23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा चौहरमल मेले को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव में गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ पांच दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल पूजनोत्सव की शुरुआत किया गया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव में गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ पांच दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल पूजनोत्सव की शुरुआत किया गया. शोभा यात्रा में पंद्रह सौ इक्यावन कुमारी कन्याओं ने कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुआ. शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष घोड़ा, तलवार,भाला,फरसे व गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल आजाद नगर से चलकर थाना रोड,बछवाड़ा बाजार,होते हुए झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचा. रास्ते में श्रद्धालुओं के जयकारे और भक्ति गीतों पर पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो रहा था. शोभायात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में युवा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास मौजूद थे. साथ ही शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए इलाके के जनप्रतिनिधी, समाज सेवी व आमलोग शामिल थे.जगह जगह लोगो स्कूली बच्चों के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शर्बत शीतल जल का भी व्यवस्था किया गया था. यात्रा में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियार से करतब दिखाते रहे. शोभा यात्रा के दौरान ग्रामीण सड़क से लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.शोभा यात्रा के वापस होने के बाद प्रशासन को जम हटाने में घंटों मशक्कत करना पड़ा.वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कलश शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व एस आई कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जगह जगह महिला व पुरूष सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. शोभा यात्रा में मंदिर समिति अध्यक्ष दुनिया लाल पासवान मुख्य सलाहकार मधुसुदन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, रंधीर यादव, राम शंकर कुंवर,राजीव रंजन पासवान,डा सुधीर पासवान,देव कुमार पासवान, बिनोद पासवान, मेघन पासवान,सुनील ठाकुर,संजीव कुमार, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, रमेश पासवान,नरेश पासवान,डॉ अशोक पासवान,ब्रह्मदेव पासवान, अमित पासवान, राम अक़वाल पासवान, संजय पासवान, योगेन्द्र पासवान आदि लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel