बखरी (नगर). बढ़ते हुए सड़क दुर्घटनाओं, इसके कारण व प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था रोड सेफ्टी सोसाइटी बखरी की नई कमेटी का गठन शिक्षक प्रेम किशन मन्नू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में किया गया. संगठनात्मक फेरबदल के तहत संस्थापक बसंत कुमार को संयोजक, अभिषेक पोद्दार को सहसंयोजक, मुरारी ठाकुर को समन्वयक, सुजीत कुमार को सह-समन्वयक ,प्रमोद पंडित को कोष प्रबंधक के रूप में चयनित किया गया. वहीं निवर्तमान संयोजक दीपक कुमार सिंह को सलाहकार पारिषद का मुख्य कार्यकारी बनाया गया. सलाहकार पारिषद में अभिनव पहल अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक प्रमोद केशरी, जितेन्द्र जिज्ञासु , प्रेम किशन मन्नू रुपेश कुमार,सुमित केशरी,शिक्षक प्रेम गांधी को सम्मलित किया गया. वहीं संस्थापक समेत अन्य सभी नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूर्व संयोजक व कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी शैक्षणिक संस्थानों व बुद्धिजीवियों से सड़क सुरक्षा जागरूकता में सहयोग व सहभागिता की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है