23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खोदावंदपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों के आगे जमा हुआ बारिश का पानी

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. भारी वर्षा से ग्रामीण सड़कों पर जगह- जगह जलजमाव हो गया है. स्कूली बच्चों एवं राहगीरों के आवागमन में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले के वार्ड 2, 3 एवं वार्ड 4 में अशोक पासवान के घर से लेकर उपेन्द्र पासवान के घर तक एवं महावीर चौक के नजदीक जलजमाव है. इसी पंचायत के वार्ड दस स्थित पानी टंकी के समीप व गाछी टोल स्थित रामपदारथ महतो के घर से तीन बटिया होते हुए कैलाश चौधरी घर के समीप तक पीसीसी सड़क पर अक्सर पानी जमा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पक्की नाली नहीं रहने एवं पानी निकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिये जाने के कारण जलमग्न हो गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दूरी में पंचायत निधि से बनाया गया पक्की नाली भी गलत दिशा में बन गया, जिससे और अधिक पानी जमा होने लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्याओं से पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, परंतु कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि जलनिकासी का समुचित व्यवस्था नहीं करवा रहे हैं, जिसके चलते लगभग तीन सौ फीट की दूरी में पानी जमा हुआ है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. इसके अलावे सागी पंचायत के नारायणपुर गाँव स्थित वार्ड 8 में भी सड़क पर पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को आनेजाने में काफी दिक्कतें होती रहती है. वहीं नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 6 में मोहम्मद साविक अहमद नजरी के घर से राजेन्द्र महतो के घर तक लगभग 100 फीट की दूरी में पानी लगा हुआ है, जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं खोदावंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी घर के निकट, मिडिल स्कूल के समीप सहित अन्य ग्रामीण पथों में दो सौ फीट की दूरी में सालोभर पानी जमा हुआ रहता है, जिससे बदबू निकलते रहती है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस समस्या का सामाधान करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेते हैं. जिससे यहां पानी जमा हुआ रहता है. इसके साथ ही खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान भी जलजमाव से अछूता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel