बेगूसराय. जिले में बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिये 163 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह बातें कारगिल भवन में बकरीद पर्व को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसपी मनीष ने कही. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन बकरीद समेत सभी आगामी पर्वों के शांतिपूर्ण समापन के लिये तैयार है तथा पुलिस प्रशासन के स्तर पर सभी कार्रवाई की जा रही है. जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ थाना स्तर पर आयोजित शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से काफी महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बकरीद पर्व के मद्देनजर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिये विशेष व्यवस्था के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पेट्रोलिंग की बांरबारता में वृद्धि करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि बकरीद पर्व-2025 के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किए जाने केके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जिला प्रशासन के लिये विधि-व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा समाज में अशांति फैलाने वालों अथवा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. उपविकास आयुक्त ने शांति समिति के सदस्यों से भी यह अपील किया कि अपने आसपास के घटनाक्रमों पर नजर रखे तथा किसी भी प्रकार की अशांति के प्रयास को विफल करने में प्रशासन को सहयोग करे. इस दौरान शांति समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझाव के मद्देदनजर नगर निगम के प्रतिनिधियों को बकरीद पर्व के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई आदि का व्यापक प्रबंध करने का निर्देश दिया. मुस्लिम समाजसेवी जनप्रतिनिधि द्वारा अतिसंवेदनशील स्थानों, चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा प्रेट्रोलिंग की व्यवस्था का अनुरोध किया गया, ताकि शरारती तत्वों से बचा जा सके. समाजसेवी ने प्रशासन से आग्रह किया कि पर्व के दिन प्रशासन द्वारा प्रेटोलिंग करवाया जाया. जिससे शरारती तत्वों में डर का माहौल रहता है. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है