24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेप पीड़िता की मौत के विरोध में माले ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में छात्रा बलात्कार पीड़िता की मौत को लेकर भाकपा माले और ऐपवा के राज्यव्यापी आह्वान पर समाहरणालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया.

बेगूसराय. मुजफ्फरपुर में छात्रा बलात्कार पीड़िता की मौत को लेकर भाकपा माले और ऐपवा के राज्यव्यापी आह्वान पर समाहरणालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान माले नेताओं ने पीड़िता की मौत के लिए बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की. धरना का नेतृत्व किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर ने किया. जिलाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में नौला के सुजीत साह और साहेबपुरकमाल के राकेश साह के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाने की मांग की गयी. कार्यक्रम को भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस के चंद्रदेव वर्मा, किसान महासभा के बैजू सिंह, नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, जसम के दीपक सिन्हा, इंसाफ मंच के एहतेशाम अहमद अधिवक्ता सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. दिवाकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था गरीबों, दलितों और पीड़ितों के लिए असंवेदनशील और अमानवीय हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. धरने में पीड़ित परिवारों के सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें नौला के संजय साह का पूरा परिवार और साहेबपुरकमाल के इन्द्रदेव साह शामिल थे. कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel