23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिका प्लस टू विद्यालय में प्रबंधन कमेटी का हुआ गठन

बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा परिसर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया.

गढ़पुरा. बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा परिसर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष के तौर पर राजद एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर, पदेन सचिव प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी, भूमिदाता नरेंद्र प्रसाद सिंह, एससी कोटी से धरमपुर की ममता देवी, शिक्षा प्रेमी उमेश राउत, विकास प्रेमी गढ़पुरा प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, मनोनीत सदस्य के रूप में मैसना के अभिषेक कुमार, वरिय शिक्षक मनोज कुमार चौधरी एवं पदेन सदस्य गढ़पुरा बीडीओ को बनाया गया है. कमिटी गठन के उपरांत एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आप सभी को देखकर बहुत उत्साहित और प्रेरित महसूस कर रही हूं. आप सभी विद्यालय की गौरव हैं और आपकी ऊर्जा और उत्साह हमारे विद्यालय के वातावरण को जीवंत बनाता है. मुझे पता है कि आप सभी के सपने और लक्ष्य हैं. मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें.आज मैं आप सभी को एक बार फिर से उत्साह और प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हूँ. उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ाई करती थी तो उसे समय इक्के दुक्के घर की बेटी पढ़ा करती थी. लोग बेटी को घर से निकलना लोक लज्जा की बात समझते थे. लेकिन आज देश के प्रमुख पद ही नही बल्कि विभिन्न उच्च पदों पर भी पर बेटी अपना पताका फहरा रही है. कार्यक्रम के दौरान एमएलसी को विद्यालय में भवन की कमी, शौचालय की कमी, पेयजल की और मूलभूत सुविधा समेत विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया. श्रीमती ठाकुर ने कहा कि इस विद्यालय के अध्यक्ष होने के नाते मैं हर हमेशा प्रयास करूंगी कि यह विद्यालय जिला में ही नहीं बल्कि राज्य में अब्बल रहे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक एमडी मुस्ताफिज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel