बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा आज सदस्यता अभियान सदस्यता प्रमुख आलोक झा के नेतृत्व में चलाया गया. मौके पर मौजूद कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा एवं सदस्यता प्रमुख आलोक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. हर बार की तरह इस बार भी हम लोगों की प्रयास है की अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं को सदस्य बनाया जाए. इस बार का सदस्यता लक्ष्य जीडी कॉलेज इकाई का 2500 है. छात्र एवं छात्राओं परिषद की सदस्यता लेने के लिए उत्साहित हमेशा रहते हैं क्योंकि वर्ष भर कॉलेज कैंपस में विद्यार्थी परिषद के द्वारा में आई हेल्प यू काउंटर लगाकर छात्र एवं छात्राओं का मदद किया जाता है. उनके रिजल्ट पेंडिंग होने या एब्सेंट होने या अन्य तरह के किसी भी समस्या आने पर परिषद के कार्यकर्ता सबसे पहले उनके लिए आवाज बुलंद करते है एवं परिणाम तक पहुंचाती है. कॉलेज में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक दृष्टिकोण से प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन एवं रचनात्मक दृष्टिकोण से प्रतिभा संगम कला कुंभ का आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा वर्ष भर करवाया जाता है. जिससे छात्र एवं छात्राओं में छुपी प्रतिभा को एक उचित मंच प्रदान किया जाता है. जिससे वह आगे बढ़ सके. मौके पर मौजूद नगर सह मंत्री अमन जी एवं कालेज सह मंत्री अभिषेक जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हर एक कैंपस में 1 तारीख से प्रारंभ हो गई है. हम छात्र-छात्राओं से अपील करना चाहते हैं कि आइए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़िए और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना सहयोग कीजिए. मौके पर मौजूद कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य अनमोल, मनीष, सचिन जूह,आइसा परवीन, हरिओम, कॉलेज सह मंत्री राकेश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है