बखरी. ग्यारहवीं कक्षा में चल रहे नामांकन कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बखरी एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत की है. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सन्नी कुमार सौरव को ज्ञापन सौंप नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त कराने की मांग किया है.जिला संयोजक अनुभव आनंद ने कहा कि बखरी प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन में छात्रों से अवैध रूप से मोटी रकम की वसूली जा रही है.बोर्ड द्वारा नामांकन संबंधी निर्देशों की अवहेलना करते हुए कई विद्यालयों में छात्रों से आर्थिक दोहन किया जा रहा है.वहीं गरीब मेधावी छात्र नामांकन से वंचित हो रहे हैं.नगर मंत्री रविन्द्र कुमार ने नामांकन प्रक्रिया को नियमानुकूल कराने की मांग करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में मेधा चयन का प्रकाशन किया जाए,ताकि गरीब तबके के मेधावी छात्र भी अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकेंगे.साथ ही अवैध वसूली की जांच कर दोषी विद्यालयों के एचएम पर कार्रवाई हो.प्रतिनिधिमंडल में खेलो भारत के जिला संयोजक दिलखुश कुमार,पूर्व नगर मंत्री अनुराग केसरी, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है