बीहट. गुरुवार की सुबह सिमरियाधाम में स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी को लेकर हुई गोलीबारी का नामजद अभियुक्त व कुख्यात अपराधी संतोष कुमार चुहवा को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद सदर-2 डीएसपी पंकज के नेतृत्व में सिमरिया घाट बिंद टोली में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में जीरोमाइल अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, सहायक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सअनि अनिल सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे. छापेमारी के क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह चूहवा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि गुरूवार को बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों द्वारा सिमरिया घाट के दुकानदारों से रंगदारी को लेकर मारपीट और दहशत फैलाने के लिए आधे दर्जन गोलियां चलायी गयी थी.घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये थे.घटना के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर अपराधियों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.इस घटना को लेकर चकिया थाना में कांड संख्या-47/25 के तहत तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था.इस मामले में चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है