गढ़पुरा. मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में चौथी सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद रहना होगा. क्योंकि तीसरी सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था. उस भीड़ नियंत्रण में भी जिला प्रशासन एवं धाम समिति को काफी परेशानी हुई थी अब चौथी सोमवारी को इस भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति को जी जान से मेहनत करना पड़ेगा. बताते चलें कि गढ़पुरा बाजार के हनुमान मंदिर के समीप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के समीप ड्रॉप गेट बनाकर वहां अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की प्रतिनिधि की जाती है तो श्रद्धालुओं की भीड़ तीन जगह बट जाती थी लेकिन पिछले सोमवारी में कहीं भी ड्रॉप गेट पर श्रद्धालुओं को नहीं रोका जा रहा था. इसके कारण सभी भीड़ डायरेक्ट बैरिकेडिंग तक पहुंच रहे थे जहां रुकरुकर श्रधांलुओं की भीड़ अनियंत्रित हो जाती थी. ऐसे में भी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे. हालांकि इस संबंध में बखरी एसडीओ सह धाम समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि पिछली सोमवारी के भीड़ को देखते हुए इस बार अधिक पुलिस बल की मांग भी किया गया है. उन्होंने आम लोगों से भी श्रद्धालुओं की सहायता करने की अपील की है.
गढ़पुरा चौक के समीप गाड़ी प्रवेश पर रहेगी नो एंट्री
श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गढ़पुरा बाजार की ओर वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दी गई है. गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सोमवारी के दिन शिव भक्त श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ हो जाती है ऐसे में गढ़पुरा बाजार की तरफ जाने पर सभी वाहनों पर रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए गढ़पुरा चौक के समीप पुलिस पदाधिकारी एवं कांस्टेबल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है