23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद की पूर्व संध्या पर मस्जिदों के समीप विशेष बल की होगी तैनाती : एसडीओ

आगामी बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता एसडीओ तरनिजा ने किया.

बलिया. आगामी बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता एसडीओ तरनिजा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुये एसडीओ ने कहा कि बकरीद की पूर्व संध्या पर मस्जिदों के समीप विशेष बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही रात भर पुलिस गश्त तेज रहेगी. बकरीद के दिन सुबह 5 से ही विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों के समीप पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुबह 8 से पहले बकरीद की नमाज अदा कर ली जायेगी. बकरीद के दिन पशुओं की बलि देने की प्रथा के संबंध में एसडीओ ने कहा कि लोग बलि की प्रथा पर्दे के पीछे रहकर करें. ताकि इससे किसी भी तरह की परेशानी किसी को ना हो. साथ ही उसके बच्चे हुये अवशेष को गहरे गड्ढे में ढक देने का भी निर्देश दिया गया. ताकि जंगली जानवर या आवारा कुत्ते उस अवशेष को अन्यत्र ना ले जा सके. जिससे सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहती है. साथ ही उन्होंने लोगों को बताते हुये कहा कि बलि देने का वीडियो या फोटो सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से वायरल करने पर वह व्यक्ति किसी भी सूरत में बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों की जानकारी लोग तुरंत दें ताकि उस पर अमल किया जा सके. डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तत्पर रहेगी. किसी भी तरह के गलत अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति बक्से नहीं जाएंगे. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ बकरीद का पर्व मानवें. पुलिस हर संभव सहयोग करने को तैयार है. बैठक में सीओ रवि कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर, मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, भाजपा नेता राकेश रोशन उर्फ मुन्ना, अरुण महतो, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार, ब्रजकिशोर मेहता, मो अब्दुल्लाह, व्यवसाई जयशंकर शाह, जाप नेता राजकुमार प्रसाद, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, जितेंद्र शाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel