बेगूसराय. बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर ढोल, नगाड़ा, तथा पर्चा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर काफी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, उपस्थित विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जनता लॉकडाउन की पूरी तैयारी कर ली गई है. अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि आज से लॉक डाउन 11 बजे रात्रि से चालू हो कर कल 11 बजे दिन तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवा में छूट दिया गया है.एन एच रेल,दूध,पानी पर छूट रहेगा. पुलिस, परीक्षा में भाग लेने वाले के लिए छूट रहेगा. पदयात्रा में प्रमुख आलोक अग्रवाल, उप मेयर अनीता देवी,इंद्रजीत राय, सुशील कुमार राय ,अमृत कुमार ,प्रदीप भूषण कुमार, उप मेयर सरिता देवी,पार्षद उमेश राय, पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार,,राजेश कुमार,, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, सुरेंद्र मिश्रा,नीरज कुमार, कल्याण जो, समीर शेखर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. पदयात्रा हड़ताली चौक से निकल के विष्णुपुर, नौलखा मंदिर, सर्वोदय नगर,बी पी स्कूल,चट्टी रोड मंदिर, सर्वोदय नगर के रास्ते में काफी संख्या में लोग जानकारी लेते रहे. प्रमंडल बनने से बेगूसराय जिला में बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, विश्व विद्यालय, मैनेजमेंट कॉलेज, कृषि महाविद्यालय खुल जाएगा. पर्यटन का संभावना विकसित हो जाएगा. सरकार का सभी काम बेगूसराय प्रमंडल से शुरू होता है. इस आयोजन को लेकर गांव, शहर तक आम जनता में काफी उत्साह देख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है