बेगूसराय. कांग्रेस पार्टी की माई बहिन मान योजना को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. बेगूसराय में इस योजना का शुभारंभ पूर्व विधायक अमिता भूषण ने हैबतपुर पंचायत से किया था. जहां सैकड़ों महिलाओं कों अमिता भूषण ने खुद से पंजीकृत कराया. श्रीमती भूषण के नेतृत्व में आज योजना का विस्तार जिले के अन्य पंचायतों में भी हुआ. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं को इस योजना का महत्व समझाते हुए उन्हें पंजीकृत करते हुए देखे गए. मूल रूप से यह योजना कांग्रेस शासित राज्यों में चलाये जा रही योजना की प्रतिलिपि है जहां सरकार जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह सीधे बैंक खातों में आर्थिक सहायता भेजती है. बिहार में कॉंग्रेस महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का भरोसा दे रही है और महिलाएं इस योजना के प्रति काफी उत्साहित नजर आती है. इसके तहत लाखो, कैथ, रजौरा आदि पंचायतों मेंअमिता भूषण के दिशानिर्देश में पंजीयन अभियान चलाया गया. पिछले दो दिनों में ही लगभग 700 महिलाओं को पंजीकृत किया जा चुका है. अभियान में प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, लाखो पंचायत अध्यक्ष नरेश महतो , कैथ पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पोद्दार, कमल किशोर पोद्दार,विजय शर्मा,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अभय कुमार,नीरज तांती, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है