भगवानपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर मोख्तियारपुर, दामोदरपुर, भिठसारी पंचायत सहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मनरेगा पीओ राम अकबाल पंडित ने बताया कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है. उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करीब दो सौ पौधा लगाया गया है. आगे भी पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा. मौके पर मोख्तियारपुर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर सहित मनरेगा कर्मी रोबिन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है