बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर आयोजित सावन महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. सावन महोत्सव के आयोजक प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए स्नान कर जल लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु झमटिया धाम गंगा घाट आते हैं. श्रद्धालुओं के सेवा एवं उनके लिए सुविधाओं के साथ साथ झमटिया धाम गंगा घाट पर पिछले कई वर्षो से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं. सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर बछवाड़ा के झमटिया धाम गंगा घाट से जल लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गढ़पुरा के हरिगिरि धाम, समस्तीपुर के धनेश्वर धाम,विद्यापति धाम समेत मिथिला क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए जाते हैं. इसी कड़ी में इस वर्ष महीने के अंतिम सोमवार के पूर्व संध्या रविवार को झमटिया धाम गंगा घाट पर आयोजित सावन महोत्सव में शिवभक्तों के मनोरंजन के लिए बनारस से अलका मिश्रा, भागलपुर से सुनील मिश्रा, बेगूसराय के शिवेश मिश्रा, सुमित झा और देवी प्रियंका समेत क्षेत्रीय कलाकार भी अपने सुरों के माध्यम से जलवा बिखेरेंगे. साथ ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता की जगदंबा सीमा डांस ग्रुप के द्वारा मनमोहक झांकी का भी प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार संजय सरावगी करेंगे. मौके पर आइएएस अधिकारी विकास वैभव बछवाड़ा विधायक सह खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता और भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा एवं एनटीपीसी डायरेक्टर सुशील चौधरी मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती होगी, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप की व्यवस्था की गई है. भीड़ की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा की जाएगी.बढ़ते जलस्तर एवं भीड़ को देखते हुए मोटर वोट एवं गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है. भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग किया गया है. प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोग भी अपनी सहभागिता देंगे और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसमें अपना सहयोग प्रदान करेंगे. शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए दलसिंहसराय से तेघड़ा तक एनएच 28 पर वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है