23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusari News:झमटिया गंगा घाट पर सावन महोत्सव की प्रस्तुति पर थिरकते रहे श्रद्धालु

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर श्रावण मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर पत्रकार संघ बछवाड़ा के तत्वावधान में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर श्रावण मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर पत्रकार संघ बछवाड़ा के तत्वावधान में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर, अभिनेता अमिय कश्यप, साहित्यकार डॉ. शैलेन्द्र शर्मा त्यागी और आयोजक प्रभाकर कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. समारोह को संबोधित करते हुए आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने झमटिया धाम को राजकीय मेला घोषित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गुणगान किये गये इस पवित्र स्थल को विकसित कर उद्यमिता केंद्र बनाया जा सकता है. उन्होंने झमटिया में राष्ट्रकवि दिनकर उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना की इच्छा जतायी जिससे स्टार्टअप और औद्योगिक क्रांति को बल मिल सके. पूर्व विधायक ललन कुंवर ने कहा कि झमटिया धाम मिथिलांचल की ऐतिहासिक और पवित्र धरती है, जहां लाखों श्रद्धालु मुंडन संस्कार और गंगास्नान के लिए आते हैं. उन्होंने भी झमटिया घाट को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम के दौरान बनारस की अलका मिश्रा, भागलपुर के सुनील मिश्रा, बेगूसराय की देवी प्रियंका और कोलकाता के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बोल बम गीतों की प्रस्तुति दी. जगदम्बा सीमा डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकियों ने कांवरियों का दिल जीत लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा भाग मुरलीटोल न्यू युवा नवयुवक संघ द्वारा आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. गायक सूरज बिहारी और गायिका अनीशा ने भक्ति गीतों से समा बांध दिया. पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर रात भर झूमते रहे. कार्यक्रम में तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रीतम गौतम, बीडीओ अभिषेक राज, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel