बेगूसराय. वार्ड नंबर 37 निवासी विकाश कुमार के वार्ड 38 जेल के पीछे स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान से सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर लाखों रुपये की सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित विकास कुमार ने बताया की घटना दो जून की देर रात करीब के बाद घटित हुआ है.उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान में नोट बुक, कॉपी तथा मिक्सर भुजिया का आदि का कार्य किया होता है.इधर कुछ दिनों से कार्य विशेष होने के कारण यात्रा ज्यादा कर रहा था. लोगों की अनुपस्थिति देख चोरों ताला तोड़ कर, इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप , रिवाल्विंग चेयर्स व दराज में पड़े नगदी रुपयों की चोरी कर चलते बने, मंगलवार की सुबह पड़ोसी के द्वारा फोन पर बताया गया कि दरवाजे का ताला टूटा लटका है.तो आनन-फानन में पहूंचा तो देखा कि घर में चोरी हो चुकी है.उन्होंने कहा कि यदि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तो शायद चोर की पहचान हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है