23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में लगेगी कैंपा कोला की फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Bihar News: बिहार में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है. रिलायंस ग्रुप की पहली यूनिट कैंपा कोला के रूप में राज्य में स्थापित होने जा रही है. बियाडा की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी ने कैंपा कोला समेत 11 कंपनियों को जमीन आवंटित की है, जिससे राज्य में 1251 करोड़ का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Bihar News: बिहार के औद्योगिक विकास को बड़ा बल मिलने जा रहा है. रिलायंस ग्रुप की पहली यूनिट अब बिहार में स्थापित होने जा रही है. मंगलवार को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी ने 11 कंपनियों को कुल 42 एकड़ भूमि आवंटित की. जिसमें कुल 1251 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. इसमें सबसे बड़ा नाम कैंपा कोला का है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का उत्पाद है.

बेगूसराय में लगेगा कैंपा कोला का प्लांट

कैंपा कोला की यूनिट बेगूसराय जिले के ग्रोथ सेंटर में लगाई जाएगी. इस परियोजना में कंपनी 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और यहां सॉफ्ट ड्रिंक्स का उत्पादन किया जाएगा. यह बिहार में रिलायंस ग्रुप की पहली औद्योगिक यूनिट होगी, जो राज्य के औद्योगीकरण में एक नई दिशा तय करेगी.

मुजफ्फरपुर में जनता फूड की यूनिट

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में जनता फूड कंपनी अपनी यूनिट लगाएगी. इसमें 32 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा. इसके अलावा बियाडा की ओर से मेसर्स सीवाइएमके ग्रोवर्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलमूर्ति ट्रेड्स जैसी अन्य कंपनियों को भी प्लॉट और शेड आवंटित किए गए हैं.

मोतीपुर में यूपी की कैटल फीड कंपनी 500 करोड़ करेगी निवेश

मुजफ्फरपुर, बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में एक और कैटल फीड (पशु आहार) की बड़ी यूनिट को मंजूरी मिल गयी है. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैटल फीड कंपनी मेगा फूड पार्क में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह कंपनी उत्तर प्रदेश की है. मेगा फूड पार्क में कंपनी को यूनिट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इस यूनिट के लगने से न केवल पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाला आहार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इन सभी परियोजनाओं से राज्य में लगभग 1605 लोगों को रोजगार मिलेगा. खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और सामान्य विनिर्माण क्षेत्रों में यह निवेश बिहार को औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: CM नीतीश को पसंद है पटना के इस रेस्टोरेंट का डोसा, कई बड़े नेता भी चख चुके हैं यहां का स्वाद

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel