24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: बेगूसराय में ही रहेगा मक्का अनुसंधान केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया साफ, अफवाहों पर लगा विराम

Maize Research Center: शिवराज सिंह ने संसद में कहा कहा कि कोई भी आदमी भ्रम फैलाने का काम न करे. मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा.

Maize Research Center: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा. उन्होंने विपक्षी दलों को कहा कि आप हमारी नीतियों की आलोचना कीजिये, हमारे काम में कोई कमी है तो कहिये लेकिन भ्रम फैलाने का नहीं करें.

मक्का रिसर्च सेंटर नहीं शिफ्ट होगा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की स्कीम से 51783 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. किसान और विज्ञान को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. लैब टू लैंड के लिए मोदी सरकार ने पहल की है. मोदी सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया है जिसमें डिजिटल किसान आईडी अब अलग से बनेगा. बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र पर कोई भ्रम फैलाने का काम नहीं करें, बेगूसराय में ही मक्का अनुसंधान केंद्र रहेगा. कर्नाटक में हम अलग से केंद्र खोलेंगे.”

Maize Research Center 1
Ai फोटो

विपक्ष के निशाने पर थे गिरिराज सिंह

मक्का अनुसंधान केंद्र के शिफ्ट किये जाने की बात से बेगूसराय समेत बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत सभी बड़े विपक्षी नेताओं ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जनता भी हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी पर हमला बोल रही थी. एक यूजर ने लिखा था, वोट दे बिहार की जनता और सभी अनुसंधान केंद्र बिहार के बाहर खुले. इस मुद्दे को लेकर बेगूसराय में कांग्रेस, राजद, सीपीआई और सीपीएम की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है.

इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:  समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel