साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चर्चित राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण और हत्या मामले का फरार अभियुक्त ज्ञान टोल निवासी रतन यादव उर्फ राम रतन यादव का पुत्र सतीश उर्फ अमन कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि राकेश हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार रेड छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में गुप्त सुचना मिली कि सतीश नाम का अभियुक्त मुंगेर जिला के साहेब दियारा क्षेत्र में मौजूद है.सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध जगह की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें इसकी गिरफ्तारी हुई है.अभियुक्त से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में अब तक चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर रेड छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है