बेगूसराय. शहर के लोहियानगर थाना के बेगूसराय-लाखो रेलवे लाइन के बीच बिजली पोल संख्या 162 के समीप शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान डंडारी थाना के पचुरखी गांव निवासी महेश्वर महतो के 30 वर्षीय पुत्र चिंटु कुमार के रूप में की गयी. युवक के सिर के पिछले हिस्से व चेहरे पर कटा हुआ निशान पाया गया. बताया जाता है कि मृतक टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने शुक्रवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों सौंप दिया. पुलिस ने रेलवे हादसे में मौत मानकर शव का पोस्टमार्टम कराया. जबकि मृतक के परिजनों ने इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है