साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के श्रीनगर दियारा क्षेत्र में खेत से आजमाइन लाने गए वृद्ध का गंगा नदी किनारे पानी में तैरता शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव निवासी 60 वर्षीय राजकुमार साव गांव से पूरब दियारा क्षेत्र में आजमाइन की खेती किया था. मंगलवार को करीब 3 बजे दिन में खेत गये थे.रात भर जब वह घर वापस नहीं आया तब बुधवार की सुबह उसके पुत्र पिता को खोजने खेत की ओर गया. खेत पहुंचने पर तीन चार बोरा में आजमाइन भरा में था परंतु उसका पिता नहीं था. आशंका होने पर जब वह गंगा नदी किनारे खोजने गए तो नदी किनारे पानी मे तैरता शव मिला. जिसे देख उसका होश उड़ गया.तुरत इसकी सूचना परिजनों को दिया और मौके पर जुटे परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.मृतक का पुत्र सौरव कुमार ने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक सप्ताह पूर्व जिससे जमीन विवाद हुआ उसी ने हत्या कर दी है.जबकि थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा है कि मृतक के शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं है. इसलिए नदी में डूबने की आशंका है.परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोप की भी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है