बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में लगातार बारिश होने के कारण जगह जगह हुए जलजमाव से मुक्ति दिलाने का अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जल निकासी किया गया.साथ ही अतिक्रमण निवारण व सफाई व स्वच्छता संबंधी कार्य भी संपन्न कराया गया.वार्ड संख्या-26 अंतर्गत जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों से स्वेल टैंक के माध्यम से जलनिकासी की गयी. वहीं वार्ड संख्या-43, डायमंड पेट्रोल पंप के सामने विद्यानगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्यायों से निवारण हेतु निरंतर जलनिकासी कराई जा रही है. उक्त कार्य में जेसीबी मशीन एवं सेक्शन टैंक का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्य नाला से जलनिकासी के लिए नाले की उड़ाही हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर पावर हाउस से बस स्टैंड तक के किनारे अवस्थित झोपड़ी बस्ती क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को, बुधवार को प्रस्तावित नाला की उड़ाही कार्य के संबंध में सफाई निरीक्षक के माध्यम से पूर्व सूचना दी गई तथा समस्त अतिक्रमण हटाने हेतु सूचित किया गया.साथ ही वार्ड संख्या-32, विशाल होटल के समीप मुख्य नाले की उराही का कार्य सफाई निरीक्षक की देखरेख में संपन्न कराया गया. साथ ही स्वच्छता को लेकर वार्ड संख्या-तीन उलाव ढाला के समीप मुख्य सड़क के किनारे जमा ठोस अपशिष्ट को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटवाया गया. कार्य की निगरानी संबंधित सफाई निरीक्षक द्वारा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है