24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम प्रशासन ने ट्रैफिक चौक से लेकर बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण

ट्रैफिक चौक से लेकर के बस स्टैंड तक नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया.

बेगूसराय. ट्रैफिक चौक से लेकर के बस स्टैंड तक नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व सहायक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार कर रहे थे.इस दौरान रोड के किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही निर्माणाधीन पुल के नीचे रोड के बीचो-बीच किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया.बहुत से दुकानदारों ने खुद से अपने ठेले खोमचे को हटा लिया. एनएच 31 के मध्य भाग पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.जिसके कारण एनएच 31 के सर्विस रोड पर का दवाब बढ़ा हुआ है. इसके बावजूद भी ठेले खोमचे वाले सड़क के किनारे दुकान सजा देते हैं.जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है.दूसरी ओर शहर के सड़कों का वर्षों से अतिक्रमण हो रहा है. जिससे जाम का नजारा बन जाता है. सड़क का सिर्फ दुकानदार ही अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं. बल्कि अनियंत्रित तरीके से यातायात व्यवस्था के कारण भी एनएच-31 पर आवागमन सुगम नहीं रह पाता है.जिससे सिर्फ शहर के लोग ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शहर पहुंचने वाले लोग भी परेशान हैं. जिला प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति को लेकर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण कारी फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया जाता है.इस दौरान अवैध तरीके से लगायी गयी उनकी दुकान तक तोड़ दी जाती है. फिर भी परिणाम समुचित रुप नहीं आ पाती. यातायात सुगम नहीं बन पाती. जाम से लोग अक्सर परेशान हो रहें है.जाम का कारण सिर्फ फुटपाथी दुकानदार ही नहीं होते. जाम का एक बड़ा कारण अनियंत्रित यातायात व्यवस्था भी है. शहर में चलने वाले बड़े बस,छोटे बस,ऑटो, ई-रिक्शा आदि वाहन संचालन प्रशासनिक तथा यातायात नियमों को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है.

एनएच-31 के सर्विस रोड का अतिक्रमण करते हैं ऑटो संचालक

शहर में वाहन पार्किंग का घोर अभाव है और यदि कुछ पार्किंग भी बनाये गये हैं तो वाहन संचालक वाहन पार्किंग स्थल का उपयोग नहीं कर रहें हैं.सड़क का अतिक्रमण कर ऑटो खड़ा कर उसमें घंटों सवारी भरते रहते हैं. जिसका परिणाम होता है.आवावागम वाधित तरीके से होती है.लोगों को परेशानी हो रही है.बाघा गुमटी के पास एनएच-31 के बगल में ही पूर्व के निगम प्रशासन द्वारा ऑटो ई रिक्शा के लिए पार्किंग बनाई गयी थी.जिसका उपयोग न तो ई रिक्शा चालक करते हैं और नहीं ऑटो संचालक करते हैं.रेलवे गुमटी मार्ग के एनएच-31 के संधि स्थल पर ही ऑटो तथा ई-रिक्शा का अतिक्रमण कर लिया जाता है.यही स्थिति बस स्टैंड के पश्चिम मुहाने का है. अतिक्रमण कर एनएच-31 पर घंटों ऑटो खड़ा कर संचालक सवारी भरते रहें हैं.जिस कारण उक्त स्थल पर काफी अफरातफरी बनी रहती है.अब सवाल यह उठता है कि पार्किंग व्यवस्था का कड़ाई से पालन कौन कराएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel