बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में शनिवार एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये. परिजनो में चीख-चीत्कार मच गया. मृत युवती की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी महेश महतो की पुत्री 18 वर्षीया मुस्कान कुमारी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुस्कान अपने मां के साथ ननिहाल रसीदपुर गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी नाना सत्यनारायण महतो के यहां रहती थी. परिजनों ने बताया कि उक्त युवती की मां और पिताजी के बीच आपसी विवाद के कारण विगत कई वर्षों से मां के साथ अपने ननिहाल में रहती थी. उन्होंने बताया कि उक्त मृतक के नाना उसकी शादी हथौरी थाना क्षेत्र के परशुराम वसीपुर गांव में तय कर दिया था, जो नवंबर माह में होने वाली थी. युवती अपने मंगेतर से हमेशा बात किया करती थी. शनिवार को युवती की मां किसी आवश्यक काम से घर से बाहर गयी थी. उसी दौरान युवती ने अपने मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. बात करते करते अचानक अपना रूम में चली गयी. जब काफी समय तक अपने रूम से नहीं निकली तो उक्त उसकी नानी अपनी नतनी को बाहर निकलने के लिए आवाज देने लगी. काफी आवाज देने के उपरांत जब रुम के अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो नानी किसी तरह रूम के अंदर जाकर देखा, तो लड़की फंदे झूल रही थी. फंदे से झूलते देख जोर जोर से रोने लगी. अचानक महिला के रोने को आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये, और उक्त युवती को फंदे से नीचे उतारा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. युवती की मौत हो जाने के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया. वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फांसी के फंदे से युवती की मौत हो गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है