साहेबपुरकमाल. प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ने की जबकि संचालन बीडीओ रवि सिन्हा ने किया. बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर विभागीय कार्रवाई की समीक्षा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि लगभग 40 प्रतिशत नये आशाकर्मियों का चयन कर लिया गया है और चयन में पारदर्शिता बरती गयी है. इस पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया में सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ है. उन्होंने चयन प्रक्रिया की जांच कराने की बात कही. साहेबपुरकमाल-पंचवीर पथ पर कोयला डिपो के समीप पीडब्लूडी सड़क पर वर्षों से गंदा पानी बहने की समस्या पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की. बीडीओ ने 31 जुलाई के बाद स्थल निरीक्षण कर समाधान का भरोसा दिलाया. शिक्षा विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए बेंच की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि टूटे और कमजोर बेंच को बदलने के आदेश दिये गये हैं. सनहा उत्तर, सनहा पूरब, सनहा पश्चिम, पंचवीर और समस्तीपुर पंचायत में ग्रिड निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने पर अंचलाधिकारी की निष्क्रियता पर चिंता जतायी गयी. यह मामला जिला बीस सूत्री की बैठक में उठाने की बात कही गयी. पंचायतों में खराब पड़ी सोलर लाइटों की मरम्मति, किसानों को समय पर उचित दर पर खाद की उपलब्धता और नलजल योजना के अधूरे कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रखंड प्रमुख अनिता राय, सीओ संतोष कुमार, मनरेगा पीओ राजीव रंजन सहित कई अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है