24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरेराम हत्याकांड के मामले में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार

राजोपुर गांव में हरेराम पासवान की पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या करने के मामले का दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

डंडारी. राजोपुर गांव में हरेराम पासवान की पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या करने के मामले का दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. आरोपित राजोपुर गांव निवासी रामजतन यादव का पुत्र दिलखुश यादव है. इसके अतिरिक्त इस हत्याकांड में शामिल शेष बचे अभियुक्तों की अभी भी पुलिस को तलाश है. इसको लेकर छापामारी अभियान जारी है. मालूम हो कि दर्ज प्राथमिकी डंडारी थाना कांड संख्या 98/25 दिनांक 22.07.2025 के अनुसार मृतक हरेराम पासवान की पत्नी लालो देवी के अनुसार दिनांक 21. 07. 2025 को संध्या 6.30 बजे जब वह राजोपुर गांव स्थित अपने घर पर काम कर रही थी. उसी समय सचिन पासवान पे. स्व. राशो पासवान ग्राम सुघरन, थाना डंडारी निवासी मेरे घर पर आए और मेरे पति हरेराम पासवान को इस्फा पुल बाजार जाने के लिए बोलने लगा. मैं भी अपने पति के साथ बाजार गई और इस्फा पुल बाजार से मछली खरीद कर वापस अपने घर आ रही थी तभी देर संध्या 7.25 बजे राजोपुर नावघाट पहुंचा तो सचिन पासवान जो मोटरसाइकिल चला रहा था, रोक दिया. मैं और मेरे पति बाले कि मोटरसाइकिल क्यों रोका. इतने में सूर्य मंदिर के पास छिपकर बैठे दिलखुश यादव सहित नौ की संख्या में बदमाश जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली देने लगा एवं मेरे पति को कनपटी में गोली मार दिया. जिससे मेरे पति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि धारा ( 127)2/103(1) /352/34 बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट व 3(2)(वीए) एससी /एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष बचे अभियुक्तों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel