बरौनी. गढ़हरा थानाक्षेत्र में एक विवाहिता के द्वारा फंदे से लटक कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कील गांव की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान गढ़हरा कील निवासी आर्मी जवान की लगभग 22 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी है. मृतका का पति बिट्टु श्रीनगर में आर्मी जवान के रूप में कार्यरत है और घटना के समय भी वह ड्यूटी पर है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि 31 मई शनिवार को मृतका की शादी का सालगिरह था. फिर शादी के सालगिरह के दिन ही मृतका ने आत्महत्या क्यों की. यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. लोगों ने बताया कि मृतका दोपहर खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गयी और देर शाम तक अपने कमरा से नहीं निकली. जिसके बाद देर शाम को परिजन ने उसका कमरा खोलने का कोशिश किया और आवाज लगायी, लेकिन अंदर से न कोई आवाज आया और कमरा का दरवाजा भी अंदर से बंद था. जिसके बाद परिजन की आवाज सुनकर आसपास लोग जुटे और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो सबों ने देखा कि मृतका फंदे से लटकी है. आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोगों ने मृतका को फंदे से उतारा और निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गढ़हरा थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना उपरांत गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. और घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया. वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदुओं की जांच की. वहीं घटना के संबंध में मृतका के पिता धर्म कुमार ने बताया है कि उनकी बेटी ज्योति को सास के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. सास हमेशा ज्योति कुमारी के साथ गाली गलौज करती थी. इसको लेकर कई बार ज्योति के सास को समझाने की भी प्रयास किया गया. फिर भी मृतका ज्योति को सास लगातार प्रताड़ित करते रहती थी. उन्होंने बताया है कि 31 मई को ज्योति का शादी का सालगिरह थी. शादी सालगिरह के मौके पर सास के द्वारा डांट फटकार किया गया. इसी से नाराज होकर ज्योति ने फंदा से लटकर जान दे दी. उन्होंने बताया कि ज्योति का पति आर्मी का जवान है जो कि श्रीनगर में पोस्टेड है. दो साल पहले ही ज्योति कुमारी का शादी बिट्टू कुमार के साथ बड़ी धूमधाम किया गया था और उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया था. गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गढ़हारा पुलिस हत्या के मामले की गहनता से जांच कर रही है. लोगों ने कहा कि मृतका ने मासूम बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा और फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है