छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत झड़ाही गाँव से विगत दिनों बकरी चराने बहियार की ओर निकले गायब हुये एक युवक की रविवार को पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.पेड़ के फंदे से लटक रहे युवक के शव की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के झड़ाही गांव निवासी मो.जमाल के 23 वर्षीय पुत्र मो.फैयाज उर्फ मो.सोनु के रूप में की गयी है.
घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव का वह युवक 1 अगस्त को बकरी चराने के लिये अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर बहियार की ओर निकला था. परिजनों एवं उसके साथ बकरी चराने गये लोगों के मुताबिक वह बकरी चरते हुये छोड़कर कुछ दूर आगे गन्ना के खेत में घास काटने चला गया.जब वह देर तक नहीं लौटा तो उसके साथ लोगों ने खोजबीन की,और अपने बकरियों के साथ गायब हुये युवक की भी बकरी लेकर घर वापस आ गये. घटना की जानकारी गायब हुये युवक के साथियों ने उसके परिजनों को दी.उसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर गायब हुये युवक को पूरे बहियार में काफी खोजबीन किया,लेकिन युवक का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका.स्थानीय लोगों और परिजनों के मुताबिक घटना के संबंध में घटना के दिन छौड़ाही पुलिस को लिखित शिकायत की गयी. छौड़ाही पुलिस ने घटनास्थल के मुताबिक हसनपुर थाना में मामले की शिकायत करने की सलाह परिजनों को दी.परिजनों के मुताबिक जब मामले की लिखित शिकायत लेकर हसनपुर थाना गये तो वहां के पुलिस पदाधिकारी ने आवेदन तो लिया लेकिन थाने से डांट फटकार कर भगा दिया,और किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की.दो थाना क्षेत्र के सीमा विवाद के बीच परिजन रहस्यमय ढ़ंग से गायब हुये युवक की खोजबीन किसी अनहोनी की आशंका के बीच अपनी ओर से जारी रखी.इसी बीच रविवार की दोपहर बाद झड़ाही गांव से एक किलोमीटर उत्तर बंद पड़े चिमनी से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित एक गाछी में पेड़ से लटकता हुआ शव देखा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार,छौड़ाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन कुमार दास,एसआई संजीत कुमार शर्मा सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं.घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना को लेकर तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने शायद सीमावर्ती क्षेत्र में युवक की हत्या कर पुलिस जांच को भटकाने के लिये शव को फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया हो.यह पूरी तरह से जांच का विषय है.परिजनों का आरोप है कि हमलोग दो दिनों से अपने स्तर से खोजबीन करते रहे,लेकिन लापरवाह पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.इसलिए हमारे बच्चे की जान ले ली गयी. घटनास्थल पर पहुंचे मंझौल डीएसपी नवीन कुमार और छौड़ाही पुलिस आक्रोशित परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान,सरपंच प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता साहेब कुमार सुमन,डीलर संघ छौड़ाही के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता शेख मो.फुलहसन के सहयोग से समझा बुझाकर डेड बाँडी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन परिजन डॉग स्कावाईड एफएसएल की टीम मंगाकर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने की माँग पर अड़े थे.समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी.वहीं लोग शव को पेड़ से उतारने नहीं दे रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है