चेरियाबरियारपुर. मंगलवार की रात्रि मंझौल में चोर ने 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उक्त खबर बुधवार की अहले सुबह जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तथा गहन छानबीन के उपरांत संदेह के आधार पर चोर को धर-दबोचा. जिससे उक्त चोर आम लोगों के आक्रोश से बच निकला. जिसे पुलिस की सफलता मानी जा रही है. चूंकि चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर में सोते हुए ही में पकड़कर थाना पर लाया गया. तथा चोरी की सामान को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया. चोरी की घटना मंझौल बस स्टैंड स्थित मछली हाट में 01 दुकान, सब्जी बाजार में 01 दुकान तथा बस स्टैंड से एक सौ मीटर की दूरी पर स्टेट हाइवे 55 के किनारे 02 दुकान कुल 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्य चोर की पहचान मंझौल पंचायत 03 निवासी नरेश राम के पुत्र राज चौहान को गिरफ्तार किया है. तथा उसकी निशानदेही पर चोरी की गई सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही चोर राज चौहान से पुछताछ कर सहयोगी चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मंझौल पंचायत 03 के वार्ड 10 निवासी सरजू साहनी के पुत्र मुन्ना साहनी के चाय सत्तू की दुकान से गैस सिलेंडर सीक्रेट गुटका एवं गल्ला का पैसा चोरी कर लिया. वहीं अशोक साहू की पत्नी बबीता देवी के दुकान से दाल को बोरा एवं आधा बोरा चावल और गल्ला से खुदरा पैसा की चोरी कर ली. वहीं मंझौल अस्पताल टोला निवासी धर्मवीर सहनी के मछली हाट स्थित मछली दुकान के गल्ला से पैसा एवं मछली की चोरी कर ली. इसके अलावे सब्जी विक्रेता रूबी कुमारी के दुकान से पांच किलो परवल, पांच किलो टमाटर, पांच किलो भिंडी, एवं पांच किलो खीरा कर लेकर चला गया.
चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज होने लगा वायरल
मंझौल बस स्टैंड में बुधवार की सुबह चोरी की घटना के बाद चर्चाओं का दौर चल रहा था. लोग क्यास लगा रहे थे कि चोरी से संबंधित चोर का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल सोशल मीडिया पर होने लगा. जिसका प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. विदित हो को कि पूर्व में भी पकड़ाये चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही किया गया था. तब भी पकड़ाये चोर की पहचान नरेश राम के पुत्र राज चौहान के रूप में ही की गयी थी.29 जनवरी 2022 की की रात्रि भी 15 दुकानों में चोरी की घटना के बाद हुआ था रोड जाम
मंझौल में चोरी का इतिहास उक्त चोर का कोई नया नहीं है. बल्कि विश्वस्त सूत्र बताते हैं इससे पूर्व इसने 29 जनवरी 2022 की रात्रि इसी चोर के द्वारा 15 दुकानों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. तब ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा था. लोग सड़क पर उतरकर घंटों आवागमन बाधित कर दिया था. यहां तक कि आक्रोशित लोग स्थानीय प्रशासन के साथ ऊंची आवाज़ में बातचीत कर सड़क जाम हटाने से इंकार कर दिया था. इस दौरान स्थानीय विधायक राजवंशी महतो भी स्थल पर आक्रोशित लोगों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा था. हालांकि बाद में अन्य सभी के द्वारा समझाने बुझाने पर कुछ घंटे तक विधायक भी आक्रोशित लोगों के समर्थन में सड़क पर बैठे थे. बावजूद इसके सड़क पर आवागमन बाधित करने के मामले में स्थानीय प्रशासन के भारतीय दंड विधान की धारा के अंतर्गत दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया था. जिसका खामियाजा लोग आज भी भुगत रहे हैं. जबकि उक्त चोर मज़े से साल दर साल चोरी की घटना को अंजाम देकर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो उक्त चोर अब मंझौल से बाहर दूसरे स्थानों पर भी चोरी की घटना को अंजाम देने लगा है. फिलहाल यह पटना में रह रहा था तथा 01 दिन पहले ही मंझौल आया था. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया चोरी की घटना में चोर के साथ सहयोगी एक नाबालिग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है