बेगूसराय. सावन मास की अंतिम सोमवारी को लेकर पूरे शहर में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के नारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शहर के काली स्थान स्थित शिवमंदिर और कर्पूरी स्थान स्थित शिवालय को भव्य रूप से सजाया गया था जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बरैपुरा गांव स्थित बसहा स्थान पर श्रद्धालुओं ने बसहा की मूर्ति पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. रविवार दोपहर से ही रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. सिमरिया धाम से गंगा जल लेकर करीब 55 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए कांवरिए गढपुरा स्थित हरगिरि धाम पहुंचे. यह यात्रा चकिया, बीहट, चांदनी चौक, जीरो माइल, वीरपुर और मंझौल बाजार होते हुए पूरी की गयी. कांवरियों के स्वागत में वीरपुर क्षेत्र में जगह-जगह समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे जहां दूध, गर्म पानी, जूस, केला, बिस्कुट, दवाई व रोशनी की व्यवस्था थी. प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ पंकज कुमार, सीओ भाई वीरेंद्र, पीएचसी के महफूज आलम एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे.
शिवमय हुआ छौड़ाही, कांवरियों ने किया गंगाजल से अभिषेक
छौड़ाही. सावन माह की अंतिम सोमवारी पर पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में डूबा रहा. सिहमा, लखनपट्टी, रामपुर कचहरी, चलकी, पतला, बखड्डा, पुरपथार, मालपुर, ऐजनी, परोरा, नारायणपीपड़ समेत दर्जनों गांवों के शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. महिलाएं एवं युवतियां व्रत रखकर पूजा-अर्चना में लीन रहीं. दूसरी ओर सैकड़ों कांवरियों ने सिमरिया से जल भरकर छौड़ाही, बरदाहा, चौफेर, पीरनगर के मंदिरों में जलाभिषेक किया.डीजे की भक्ति धुनों पर झूमते श्रद्धालुओं की टोली ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. छौड़ाही कांवरिया संघ के प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, पुटुस कुमार, दिनेश कुमार एवं बरदाहा के व्यवसायी रौशन कुमार की सक्रिय भागीदारी रही. चारों ओर हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है