बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत स्थित नारेपुर दियारा के वार्ड संख्या 15 में गुरूवार की रात मूसलाधार बारिश होने के कारण तीन ईंट व खपरा से निर्मित मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान गिरने के कारण मकान में एक बकरी की जान चली गयी. वहीं तीन बकरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित स्व यदुनंदन यादव के पुत्र राजनीति यादव, दिनेश यादव व उपेन्द्र यादव ने बताया कि बीती रात हम सभी भाई खाना खा कर अपने अपने घर में सोए हुए थे. रात के समय गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश के तेज गर्जना से जब आंख खुली तो घर से बाहर देखा तो बारिश धारा प्रवाह हो रही थी. उसी समय मकान गिरने जैसी आवाज हुई हमलोग अपने अपने घरों से निकल कर किसी तरह अपनी तथा अपने परिवार की जान बचा ली. वही घर से निकलते ही जब तक घर में बंधा बकरी व अन्य समान निकाल पाते तब तक तीनों मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. मकान गिरने से मकान के अन्दर तीन बकरियां दब गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और किसी तरह हमलोग क्षतिग्रस्त मकान को हटाने लगे जिससे मकान में दबे बकरी व समान निकाल सके. लगातार हो रहे बारिश के कारण समान हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन जब तक कुछ क्षतिग्रस्त समान हटा कर बकरी को निकाले तब तक एक बकरी की मौत हो चुकी थी. वही अन्य तीन बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई. वही घर में रखा हजारों रूपये का समान सब बर्बाद हो चुका था. वही मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि मकान गिरने की सूचना मिली है, राजस्वकर्मी को जांच के लिए नियुक्त किया गया है, जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है