भगवानपुर. लगातार हो रहे बारिश के कारण रविवार को अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ गांव स्थित अतरुआ तेघड़ा पथ पर विशाल बरगद का वृक्ष गिर जाने के कारण पुरे दिन सड़क पर यातायात सहित विद्युत आपूर्ति करीब छह घंटे तक बाधित रहा. सड़क पर विशाल बरगद का वृक्ष गिर जाने के कारण सड़क के दोनों ओर से बड़ी वाहनों कि लंबी कतार लग गयी. पूरे दिन लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसको लेकर अतरुआ निवासी चितरंजन पासवान ने बताया कि रविवार को सुबह से ही इस पथ पर वृक्ष गिरा हुआ है, स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद भी सड़क पर से वृक्ष हटाने का कोई पहल नहीं किया गया है. ग्रामीणों कि मदद से वृक्ष को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं लगातार हो रहे बारिश में जर्जर पिपरा समसा पथ सहित ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव की समस्या बनी रही. औगान गांव स्थित जर्जर पिपरा समसा पथ पर घुटने भर जल भराव रहने के कारण राहगीरों को दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं बारिश होने से भीषण गर्मियों से लोगों को राहत मिला. वहीं पशुपालकों को इस झमाझम बारिश में काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है