बखरी. नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान बुधवार को दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वही गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन नगर परिषद के वार्ड 5 के पार्षद हेतु दो उम्मीदवार सुबोध कुमार एवं दीपक कुमार ने पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त दोनों उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन को समझाया गया है.साथ ही आगामी 06 जून को समीक्षा कार्य में आने की बात कही गयी है. मालूम हो कि बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर पांच के अलावा नगर निगम बेगूसराय के वार्ड 10 में वार्ड पार्षद हेतु उपचुनाव होना है, जहां 28 मई से निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी किया गया.जिसके बाद 28 मई से पांच जून तक नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. वही समीक्षा सह स्कूटनी छह जून से नौ जून तक किया जायेगा, जबकि अंतिम रूप से नाम वापसी की तिथि 10 जून से 12 जून तक का समय रहेगा. तत्पश्चात अंतिम सूची प्रकाशन और प्रतीक आवंटन 13 जून को किया जायेगा. वही मतदान 28 जून सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी, जबकि मतगणना 30 जून को सुबह 08 से की जायेगी. विजेता प्रत्याशी की घोषणा के बाद वार्ड में लगे चुनाव आचार संहिता खत्म हो जायेगा. मौके पर बीडीओ महेशचंद्र, निर्वाचन कर्मी मंतोष कुमार, शिक्षक दिनकर कुमार व शुभंकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है