भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के चकअमला गांव में डायरिया से एक परिवार में उल्टी व दस्त जैसे गंभीर बीमारी के प्रकोप में आने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. वहीं करीब छह लोग सदर अस्पताल सहित अन्य निजी क्लिनिक में इलाजरत है. मृतक बच्ची की पहचान चकअमला गांव निवासी प्रवीण तांती के करीब चार वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी व करीब दो वर्षीय पुत्री दिवंशी कुमारी के रूप में हुई. उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार से ही प्रवीण तांती के परिवार के नौ लोग उल्टी व दस्त जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसमें प्रवीण तांती की करीब दो वर्षीय पुत्री दिवंशी ने मंगलवार को ही दम तोड़ दिया. वहीं प्रवीण सहित उसके माता पिता के साथ घर के सभी लोग उल्टी दस्त जैसे गंभीर बीमारी से परेशान हो गये. सभी लोगों का तत्काल इलाज स्थानीय किसी निजी क्लिनिक में करवाया गया, तत्पश्चात सभी लोगों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां प्रवीण की करीब चार वर्षीय बड़ी पुत्री संध्या कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में ही संध्या की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. दो दिनों के अंतराल में दो पुत्री के मौत के बाद मृतक की मां गुंजन देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता भी बेसुध पड़े हैं. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में गीता तांती की पत्नी करीब 50 वर्षीय अमलेश देवी, गीता तांती की करीब 15 वर्षीय पुत्र छोटू तांती व पुत्री करीब 13 वर्षीय रीना कुमारी इलाजरत है. जिसमें रीना कुमारी की स्थिति चिंतजानक बतायी जा रही है. वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेन्द्र मेहता, स्थानीय मुखिया महंत प्रणव भारती, कांग्रेस नेता रवि रंजन, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार, पीएचसी प्रबंधक आशुतोष गाँधी अपने चिकित्सकीय टीम के साथ उक्त मोहल्ले में पहुंच कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित है, जिसमें दो बच्चे की मौत हो गयी है और तीन लोग सदर अस्पताल में इलाजरत है. इस मोहल्ले में चिकित्सकीय टीम बहाल कर दी गयी है. उन्होंने साफ सफाई के साथ-साथ खान-पान में एहतियात बरतने के लिए लोगों से अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है